रायसेन के सुल्तानगंज में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी, फैली सनसनी
Sunday, Apr 27, 2025-07:11 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानगंज कस्बा में एक बड़ी चोरी की घटना हुई है। बस स्टैंड के पास स्थित एक घर में दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोर लेकर गायब हो गए हैं। सुल्तानगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने दोपहर के समय शिक्षक योगेंद्र सिंह राजपूत के सुनसान घर को अपना निशाना बनाया। चोर घटना को अंजाम देकर जब छत से साड़ी के सहारे नीचे उतर रहा था। तब सामने वाले मकान से एक व्यापारी की नजर चोर पर पड़ी। व्यापारी ने चोर को लाल शर्ट पहने हुए देखा और आवाज लगाई।
लेकिन तब तक चोर फरार हो गया। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने व्यापारी की निशानदेही पर लाल शर्ट वाले चोर की तलाश शुरू कर दी है। चोरी गए सामान में सोने का हार, सोने की चेन, चूड़ियां, अंगूठी, चांदी की पायल और लगभग 5 हजार रुपये नगद शामिल हैं। सुल्तानगंज पुलिस इस मामले में अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही चोर को पकड़ने का दावा कर रही है।
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस मामले में कोई जानकारी मिले तो वह पुलिस को सूचित करें। वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गया सामान बरामद कर लिया जाएगा।