छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल

Saturday, Apr 19, 2025-03:32 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा बस स्टैंड में बस से 10 लाख रुपये से भरा बैग चोर के द्वारा उड़ा ले जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में चोर बैग उठाते दिख रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी के व्यापारी का एजेंट वसूली कर सागर जा रहा था। जहां बड़ामलहरा बस स्टैंड पर चोर बस से 10 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर गायब हो गया, घटना और मामले की जानकारी लगने पर अब बड़ामलहरा पुलिस आरोपी चोर की तलाश में जुट गई है।

PunjabKesariसोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें चोर बैग को शातिर तरीके से उठाते हुए दिखाई दे रहा है और बैग को उठाने के बाद चोर बस से नीचे उतरकर गायब हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News