छतरपुर में महिला पर गिरी आकाशीय बिजली, हुई दर्दनाक मौत
Thursday, Jul 03, 2025-12:18 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र के सेवार गुलाई गांव में बुधवार की शाम तकरीबन 7 बजे अचानक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला खेत पर काम कर रही थी। तभी तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गई।
जिसे परिजन तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है तो वहीं परिवार में हा-हाकार मचा हुआ है।