MP के मंदसौर में भीषण सड़क हादसा, बाइक को टक्कर मारकर कुएं में गिरी वैन, 12 लोगों की मौत

Sunday, Apr 27, 2025-09:58 PM (IST)

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बाइक को टक्कर मारकर एक वैन कुएं में जाकर गिर गई, इस हादसे में बाइक सवार गोबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और वैन में सवार एक व्यक्ति और बचाव के लिए कुएं में उतरे एक ग्रामीण की भी जान चली गई। बताया जा रहा है की 12 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है।

घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले बूढ़ा टकरावत फंटे की है। घटना रविवार की है वैन में 8 से ज्यादा लोग सवार थे। यह सभी लोग नीमच जिले में माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। राहत और बचाव कार्य जारी है।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि हादसे के समय वैन की स्पीड बहुत तेज थी। अचानक सामने आए मोड़ के कारण ड्राइवर वैन से कंट्रोल खो गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया, सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News