सिंगरौली में झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से फिर हुई एक मौत, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

Friday, Mar 21, 2025-02:17 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद से अभी तक नहीं जग पाया है। जिले में आए दिन झोलाछाप अवैध डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. ताजा मामला तहसील चितरंगी के सूदा गांव से सामने आया है, यहां एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान मरीज की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और बहुत कम समय में ही मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है.जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के मुताबिक चितरंगी के सूदा गांव निवासी मनोज यादव की तबियत खराब हुई थी जिसका इलाज कराने वे गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां पहुंचा था. झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मरीज की तबियत और बिगड़ गई.और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी लेकर गया.

इस मामले में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हरिशंकर वैश्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर मनोज यादव को जब अस्पताल लेकर आया था, तब उसकी मौत हो चुकी थी.उनके मुताबिक मृतक मनोज यादव के परिजन चितरंगी में पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं थे.
PunjabKesariपरिजनों ने मामले की जानकारी पहले चितरंगी थाने में भी दी थी, लेकिन सही जांच का भरोसा नहीं होने के कारण रात में ही ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए.काफी समझाइश और कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए.जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News