धमतरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, चालक की मौत
Saturday, Mar 15, 2025-03:56 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा के पास एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस से कार के ड्राइवर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो नगरी से सांकरा की तरफ जा रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई।
मृतक ड्राइवर का नाम बलराम ठाकुर बताया जा रहा है, फिलहाल शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए नगरी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, स्कॉर्पियो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।