MP: दर्दनाक हादसे में 5 की मौत, IG हिमानी खन्ना बनीं फरिश्ता, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Friday, Dec 05, 2025-08:54 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई 2 गंभीर घायल हैं। बताया गया है कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

PunjabKesari

घटनास्थल पर सागर आईजी हिमानी खन्ना मौजूद है जो कि छतरपुर से सागर की ओर जा रही थी। उन्होंने अपना वाहन रोककर तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की, घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News