नरसिंहपुर में सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल

Friday, Mar 21, 2025-11:51 AM (IST)

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना गोटेगांव थाना क्षेत्र की है। यहां पर इमलिया के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक बाइक के चालक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं।

घायलों को तत्काल गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों का अभी इलाज चल रहा है। मृतक गोटेगांव क्षेत्र में आने वाले बगलाई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। तीन घायल युवक बगासपुर के रहने वाले हैं।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News