MP: बाबा साहेब की प्रतिमा की सुरक्षा में लगे जवान, सायरन और CCTV से निगरानी, जानिए पूरा मामला
Saturday, Mar 29, 2025-07:47 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के बारी गांव में भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा इन दिनों सशस्त्र पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरे एवं सायरन की सुरक्षा में हैं। वहीं गांव में हाई अलर्ट जारी है। पिछले कई दिनों से पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और सशस्त्र पुलिस बल के जवान प्रतिमा की सुरक्षा में तैनात है। दरअसल गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बारी में 10 मार्च को गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा गांव के बाहर स्थापित की थी लेकिन 12 मार्च की रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसे प्रतिमा को चुरा लिया गया।
13 मार्च की सुबह जब गांव के लोगों को इस बात का पता लगा कि गांव में स्थापित की गई भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को चोर चुरा ले गए तो तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी गई देखते ही देखते बारी गांव में बड़ी संख्या में दलित समुदाय एकत्र होने लगा माहौल बिगड़ता देख भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। एक बार फिर उसी गांव में उसी जगह पर गांव के लोगों एवं पुलिस के सहयोग से भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ढोल नगाड़े के साथ स्थापित की गई। लेकिन गांव के लोगों डर था कि कहीं एक बार फिर सामाजिक तत्व किसी दूसरी घटना को अंजाम न दे दे। इसलिए बाबा साहब की प्रतिमा के चारों ओर एक पिंजरा बनाया गया और उसमें उन्हें रख दिया गया। प्रतिमा की ठीक ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जो कि आसपास गुजरने वाले लोगों को कमरे में कैद करता है बल्कि जैसे ही उसके पास कोई पहुंचता है सायरन बज उठता है।
सशस्त्र बल की जवान सुरक्षा में है तैनात
गांव में किसी भी तरह का माहौल खराब ना हो इसलिए छतरपुर पुलिस लगातार उसे गांव में पेट्रोलिंग कर रही है अभी भी गांव में मूर्ति की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की एक टुकड़ी मौजूद है जिसमें एक हेड कांस्टेबल एवं दो जवान हैं। सशस्त्र पुलिस बल लगातार बाबा साहब की प्रतिमा की सुरक्षा में लगे रहते हैं और आसपास होने वाले किसी भी तरह के मूवमेंट पर नजर रखते हैं। बारी गांव के सरपंच आसाराम अहिरवार बताते हैं कि मूर्ति चोरी किए जाने वाले मामले में वह मुख्य शिकायत करता है पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है। बारी गांव की जनसंख्या लगभग 5000 के आसपास है जिसमें 2800 वाटर एवं 1200 दलित वोटर है। घटना के बाद से गांव में हाई अलर्ट है और पुलिस के आला अधिकारी इस गांव पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।