कड़ाके की ठंड का असर.. 6-7 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक स्कूल बंद , आदेश जारी किया
Monday, Jan 05, 2026-11:36 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार 6 जनवरी 2026 एवं 7 जनवरी 2026 को जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।
हालांकि इस अवधि में शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय कार्य, कार्यालयीन कार्य एवं अन्य आवश्यक गतिविधियां नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा।

