बेडरूम में पत्नी की बेरहमी से पिटाई, मासूम बच्ची रोती रही, VIDEO वायरल
Monday, Jan 05, 2026-09:17 PM (IST)
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पारिवारिक हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक बाजार इलाके का बताया जा रहा है, जहां पति द्वारा पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पति बेडरूम में पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है, जबकि पास ही एक छोटी बच्ची रोती-बिलखती नजर आ रही है। बच्ची की चीखें और डर इस घटना की भयावहता को बयां कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले में एसपी कार्यालय और विभिन्न थानों में घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और मामले की पड़ताल जारी है। यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ती पारिवारिक हिंसा और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

