दुधमुंहे बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ फरार महिला, दिल दहला देने वाला मामला
Thursday, Jan 08, 2026-09:37 AM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद मार्मिक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मां अपने महज डेढ़ वर्ष के दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। मां की ममता से वंचित मासूम लगातार रो रहा है। उसकी हालत देख परिवार का कलेजा फटा जा रहा है और पूरा परिवार सदमे में है।
परिजनों के अनुसार, बहू सुमन बीते रोज सुबह करीब 11 बजे अचानक घर से लापता हो गई। काफी देर तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार का आरोप है कि सुमन अपने साथ मोबाइल फोन के अलावा घर में रखी नकदी और जेवरात भी ले गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किसके साथ और कहाँ गई है।
घर में छोड़ा गया दुधमुंहा बच्चा मां की गोद और स्नेह को तरस रहा है। उसकी सिसकियों को देखकर परिवार की आंखें नम हैं।
इस पूरे मामले को लेकर सास और देवर ने लवकुश नगर थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर गुमशुदा महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और महिला की तलाश जारी है।

