इंदौर में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

Tuesday, Apr 01, 2025-06:11 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में संपत्ति को लेकर हुए विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसका ईलाज 17 दिनों तक एमवाय अस्पताल में चलता रहा और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी हिमांशु कार्तिकेय ने बताया कि बीती 15 मार्च को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित नायता मुंडला में संपत्ति विवाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने चाकू मारकर स्वयंम के पिता दयाराम को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बेटे द्वारा पिता पर पहले भी कई बार हमला कर चुका है और इसी कारण से पिता ने कुछ संपत्ति बेटे के नाम पर कर दी थी। जिसको बेटे द्वारा बेचकर खत्म कर दिया गया है, लेकिन एक बार फिर से इसी संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा किया गया और धारदार हथियार से हमला किया गया था।

PunjabKesariफिलहाल पुलिस ने प्राथमिक रूप से जांच पड़ताल करते हुए बेटे को हीरासत में लेकर जेल की सलाखों के पीछे कर चुकी है, वहीं पिता की मौत के बाद पुलिस ने बेटे पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News