डबरा - भितरवार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत
Sunday, Apr 06, 2025-12:22 PM (IST)

डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा - भितरवार मार्ग पर किसोली गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया चने से भरे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दंपति महेंद्र परिहार और उनकी पत्नी उर्मिला की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना रविवार की है आपको बता दें कि दंपति लोढ़ी माता पूजन के लिए जा रहे थे।
तभी अचानक बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपति उछलकर दूर जाकर गिरे ट्रक चालक मौके से भाग गया है। ट्रक भी पलट गया था ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से शवों को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया तत्काल मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई, भितरवार थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।