रीवा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बाइक, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Tuesday, Apr 01, 2025-12:17 AM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नेशनल हाईवे 39 रीवा - सीधी रोड़ चौड़ियार मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यह घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। चार मोटरसाइकिल पर आठ युवक सवार होकर मोहनिया टनल घूमने गए हुए थे। जहां आमने-सामने ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई और घटना स्थल पर ही दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना की जानकारी गुढ़ पुलिस को दी गई, जहां पर गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव के साथ ही टीम टीम तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गई और चारों युवकों के शव को एंबुलेंस के माध्यम से संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया। 

वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि चार लड़के नाश्ता करने के लिए होटल पर रुक गए थे और दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार युवक आगे निकल गए थे। जो चोड़ियार मोड़ के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए और घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। 

PunjabKesariवहीं संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि चार युवकों के शवों को एक्सीडेंट होने के बाद संजय गांधी अस्पताल लाया गया था जिनकी पहले से ही मृत्यु हो चुकी थी, जिनके पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News