दतिया में सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत, कॉपी चेक कर लौटते समय हुआ हादसा

Friday, Mar 21, 2025-12:27 AM (IST)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आने वाले भांडेर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना चंद्रोल गांव के पास की है। अज्ञात वाहन ने शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी मौके पर मौजूद लोग तत्काल शिक्षक को अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शिक्षक का नाम सर्वेस था और वह दबोह का रहने वाला था। 

PunjabKesariसर्वेस दतिया जिले के तालगांव के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। घटना गुरुवार दोपहर की है, बताया जा रहा है कि शिक्षक 8वीं कक्षा की कॉपियां चेक कर अपने घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया पुलिस ,अभी अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News