शादी से लौट रहे परिवार के साथ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, मची चीख पुकार
Tuesday, May 06, 2025-03:47 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में पार्वती नदी के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई 20 लोग घायल हुए हैं। सभी लोग शिवपुरी जिले के बदरवास से शादी समारोह में शामिल होने कोटा गए थे और वापस बदरवास लौट रहे थे। जानकारी सामने आई है कि शिवपुरी जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम टपरन निवासी आलम केवट की बेटी संजना का विवाह 5 मई को कोटा में हुआ था। आलम का परिवार और लगभग 40 से ज्यादा परिजन एवं रिश्तेदार शादी समारोह में शामिल होकर सिंहनिवास ट्रेवल्स की बस में सवार होकर सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे गुना जिले के धरनावदा पहुंचे थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पार्वती नदी के नजदीक स्थित एक खेत में पलट गई।
दुर्घटना होते ही बस का चालक सबसे पहले मौके से भाग खड़ा हुआ। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने किसी तरह अपने आप को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। दुर्घटना में मृत व्यक्ति को पहलेनिजी अस्पताल ले जाया गया था जहां मृत्यु हो जाने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस चालक को शायद नींद आ गई थी इसलिए वह नियंत्रण नहीं रख पाया और बस खेत में पलट गई। यात्रियों के मुताबिक हादसा कुछ देर पहले होता तो बस पार्वती नदी में भी गिर सकती थी जिससे बड़ी जनहानि की आशंका बन जाती। फिलहाल घायलों का इलाज गुना अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।