भोपाल में मैरिज गार्डन में लगी आग, सिलेंडरों में ब्लास्ट से मची, अफरा - तफरी

Monday, May 12, 2025-11:43 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के भानपुर क्षेत्र में सनराइज मैरिज गार्डन में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग काफी डर गए और बताया जा रहा है कि घटना में 10 गैस सिलेंडरों के फटने की पुष्टि हुई है।

 यह मैरिज गार्डन कई सालों से अवैध रूप से चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मैरिज गार्डन के कारण कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन जाती है। इससे पहले भी छोटे स्तर पर सिलेंडरों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, अभी तक सख्त कार्रवाई प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है।

PunjabKesariगार्डन में हुए धमाके के कारण कई घरों की दीवारें हिल गई और लोग डर के कारण घर से बाहर आ गए, अभी राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News