दुल्हनियां लेकर आ रहे दूल्हे की कार में अचानक लगी आग, जलकर हुई स्वाह, मच गया हाहाकार
Thursday, May 01, 2025-12:04 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : मध्य प्रदेश के खरगोन में भीषण हादसा हो गया। जहां दूल्हा-दुल्हन की कार में भीषण आग लग गई। कार में दूल्हा-दुल्हन सहित कुल 7 लोग सवार थे। आग लगने की जानकारी लगते ही सबने कूदकर अपनी जान बचाई और बड़ा हादसा टल गया। कार के टायर फटने के दौरान आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
सभी कार सवार अक्षय तृतीया पर शादी के बाद लोनारा से बमनाला लौट रहे थे। तभी जैतापुर थाने के गोपालपुरा के पास खंडवा बडौदा हाईवे पर अचानक कार का टायर फट गया और आग भड़क गई। घटना की सूचना पर खरगोन से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसे में अर्टिका कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। वहीं मौके पर जैतापुर पुलिस ने मोर्चा संभाला।