पन्ना के पुरानी तहसील कार्यालय में लगी भीषण आग, मची अफरा - तफरी

Thursday, May 08, 2025-05:50 PM (IST)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत धाम मोहल्ले में पुरानी तहसील में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपट दूर से ही दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग बहुत तेजी से फैल गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग पुरानी तहसील कार्यालय के अंदर लगी है। 

PunjabKesariजहां पुराने फर्नीचर और अन्य प्रकार की सामग्री रखी हुई थी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां आग लगी थी वहां पर लगा आम का पेड़ भी जल गया है और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया है। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दमक़ल के वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है, फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News