3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी

Tuesday, May 13, 2025-04:57 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : मध्य प्रदेश के दमोह में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में पिता ने अपने तीन बच्चियों को जहर देकर खुद भी जहर भी ली। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां सभी ने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।

PunjabKesari

हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया) की हटा के मोहराई गांव में शादी हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह दमोह के हटा क्षेत्र के अपने ससुराल आया था। विनोद अपनी तीनों बेटियों को समोसा खिलाने के बहाने तालाब के पास ले गया। तीनों बेटियों को जहर देकर खुद ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया,चारों को गंभीर हालत में हटा अस्पताल लाया गया। जहां विनोद सहित महक उम्र दो वर्ष, खुशबू 4 वर्ष ने दम तोड़ दिया और तीसरी बेटी खुशी उम्र 7 वर्ष की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया पर अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

घटना का कारण फिलहाल पारिवारिक कलह सामने आ रहा है। घटना को लेकर बच्चियों की मां और विनोद की पत्नी का कहना है कि विनोद नशे का आदी था। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। दमोह जिले के गांव में घटी इस घटना से हर कोई हैरान है और सोचने पर मजबूर है कि ऐसा क्या हुआ होगा जो एक पिता ने यह कदम उठाने पर मजबूर हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News