पन्ना में तेज आंधी की वजह से पलटी कार, 3 की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल

Tuesday, May 06, 2025-12:54 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले में अचानक बदले मौसम और तेज आंधी की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बता दें कि एक तेज रफ्तार कार आनियंत्रित होकर सड़क किनारे बुरी तरह पलट गई जिसमें सवार महिला सरपंच सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में महिला सरपंच के पति सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आनन-फानन 108 एंबुलेंस के द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप के हालात बने हुए हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

PunjabKesari

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बृजपुर की महिला सरपंच सियारानी अहिरवार पति रामदास अहिरवार उम्र 45 वर्ष परिवार के ही 6 से 7 लोगों के साथ कार से मणिपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी तभी हीरापुर के पास अचानक तेज आंधी की वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई घटना में महिला सरपंच सियारानी अहिरवार उम्र-52 वर्ष सहित उनके करीबी रिश्तेदार घनश्याम अहिरवार उम्र 50 वर्ष कलावती अहिरवार उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में महिला सरपंच के पति सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है। वही जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News