सीहोर बस स्टैंड पर चली गोली, एक युवक गंभीर घायल, आरोपी फरार

Friday, May 02, 2025-08:05 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : सीहोर में पुराने बस स्टैंड के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब पुरानी रंजिश के चलते भरे बाजार में एक युवक को दूसरे युवक ने गोली मार दी। दोनों युवक एक वर्ग विशेष से है और एक ने दूसरे पर देशी तमंचे से गोली चला दी। दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का वातारण बन गया। आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखत्ते हुए भीपाल रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

PunjabKesari

इधर जिला अस्पताल में भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई जिसे संम्भालने के लिए कोतवाली पुलिस को थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुलाया गया। हालांकि दोनों युवक एक वर्ग विशेष से ताल्लुक रखते हैं। गोली चलाने वाला युवक फरार है जिसकी तलाश में कोतवाली पुलिस ने अलग अलग टीम का गठन कर तलाश शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News