गाय को बचाने की कोशिश में ट्रक से टकराई कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Saturday, Apr 26, 2025-06:07 PM (IST)

दतिया (भरत रावत) : दतिया के गोराघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो नौजवानों की दर्दनाक मौत हो गई। गुलियापुरा के पास मुरैना ढाबा के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि  अचानक सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर में कार अपना नियंत्रण खो बैठी और रॉन्ग साइड जाकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दोनों युवक-अमन साहू और फिरोज खान की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही गोराघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को जिला अस्पताल दतिया पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। मृतकों की पहचान अमन साहू और फिरोज खान के रूप में हुई है। इस हादसे से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। गमगीन माहौल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News