शिवपुरी में मौसी की शादी में आए मासूम को कार ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत
Saturday, Apr 26, 2025-01:04 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार को एक चार साल के मासूम को कार ने टक्कर मार दी, आपको बता दें कि यह घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र की है। घटना गणेश खेड़ा की है यहां पर राघव को कार ने टक्कर मार दी, राघव अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आया था। शनिवार को राघव अपने नाना के घर के बाहर खेल रहा था।
तभी तेज रफ्तार कार ने उसको कुचल दिया चालक मौके से भाग गया। राघव श्योपुर का रहने वाला है, इस घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है।