मातम में बदल गई खुशियां...बेटी की शादी की तारीख निकलवाने जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Saturday, Apr 12, 2025-02:50 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की जान चली गई। दोनों बाइक पर सवार होकर मृतक की बेटी की शादी का सामान लेने और शादी की तारीख निकलवाने जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ़्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। यह हृदयविदारक घटना नेशनल हाइवे-39 देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत शरीफ ढाबा के पास हुई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मां और बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों की पहचान कालाटी आदिवासी (60) और उनके बेटे मिजाजी आदिवासी (35) निवासी जमुनहाई के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक मिजाजी आदिवासी की बेटी की शादी की तैयारियां पूरे ज़ोरों पर थीं, और परिवार में उत्साह का माहौल था। इस दुखद घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को गहरा सदमा पहुंचाया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News