एक साथ जलीं 8 चिताएं, किसी को बेटे ने तो किसी को बेटी ने दी मुखाग्नि

Friday, Apr 04, 2025-12:01 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में गुरुवार को गणगौर माता विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के दौरान हुए हादसे में 8 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शव कुएं से बाहर निकाले जा सके। पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने मिलकर ये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी 8 शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। रात 12 बजे तक डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे सभी शवों को अलग-अलग वाहनों से गांव पहुंचाया गया। यहां अंतिम श्रद्धांजलि के बाद शवों को मुक्तिधाम ले जाया गया है, जहां ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर रखी थी। जहां आठों शवों को परिजनों ने एक साथ जलाया है। ऐसे में माहौल और गमगीन हो गया जब एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

PunjabKesari

कोंडावत गांव में गणगौर माता के जवारों का विसर्जन किया जाना था। इसी को देखते हुए बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। लेकिन कुएं में जमा मीथेन गैस के संपर्क में आने से दम घुटने की वजह से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा हुआ है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के बुजुर्गों के अनुसार, यह कुआं वर्षों से त्योहारों पर मूर्ति और जवारे विसर्जन के लिए इस्तेमाल होता आ रहा था, लेकिन इस बार यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News