रेत के डंपर के साथ पकड़े गए ड्राइवर ने MP के इस मंत्री की खोल दी पोल ! उमंग सिंघार बोले- मंत्री जी के 'पेट माफिया' बेटे की करतूत!

Friday, Mar 28, 2025-02:07 PM (IST)

मुरैना (गजेंद्र सिंह) : मुरैना में देर रात वन विभाग की टीम ने जौरा रोड़ से अवैध चंबल रेत से भरा डंपर जब्त किया और इसे कोतवाली थाने में रखवाया। इसी दौरान ड्राइवर ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया। ड्राइवर ने मीडिया को बताया कि ट्रक बंकू कंसाना का है। बंकू कंसाना मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का बेटा है। वही हाल ही में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने भोपाल में बयान दिया था कि रेत माफिया नहीं पेट माफिया है। लेकिन आज जो डंपर पकड़ा उससे साफ जाहिर हो रहा है कि मुरैना में इनके लोग ही रेत का बड़ा धंधा कर रहे हैं और मंत्री जी उनके संरक्षण में हमेशा खड़े रहते हैं।

PunjabKesari

वही मामले में मुरैना देवरी गैंग रेंज के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे करीब बताया कि वो अपनी टीम के साथ गश्ती दल को लेकर देर रात कैलारस की तरफ जा रहे थे। तभी बैरियर चौराहा निकलते ही रोड़ पर एक रेत से भरा डंपर वन विभाग की टीम को दिखाई दिया। टीम ने जब डंपर चालक को रुकने के लिए कहा तो उसने वाहन को ना रोकते हुए तेज दौड़ाया। वन विभाग की टीम ने फोर्स बुलवाकर ट्रक को रुकवाया और चालक को गिरफ्तार किया। जब चैक किया गया तो उसमें चंबल का रेत निकला। जब टीम डंपर को लेकर पुलिस लाइन पहुंची तो पुलिस लाइन आरआई ने अपनी सुपुर्दगी में रखने से मना कर दिया। गश्ती दल की प्रभारी और रेंजर रिंकी आर्य डंपर को कोतवाली थाने पर ले जाकर खड़ा कर दिया है और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari

कांग्रेस ने कसा तंज

वहीं पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तंज सकते हुए निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मध्यप्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर! मुरैना में वन विभाग ने आधी रात को चंबल नदी से रेत लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा, जो मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के प्लांट पर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर ने खुद कबूला कि वह कई दिनों से यह अवैध काम कर रहा है और मंत्री जी के बेटे के कहने पर ट्रक चला रहा था। ये रेत माफिया अवैध कामों को करने के साथ कई गंभीर घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।

बीते सालों रेत माफियाओं द्वारा घटनाओं को दिया गया अंजाम

शहडोल में मई 2024 में एक दुखद घटना के तहत सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) महेंद्र बागरी को रेत से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया।
शहडोल में ही नवंबर 2023 में एक और घटना हुई थी जिसमें पटवारी प्रशन्न सिंह को भी रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला था।
शाजापुर में 2023 में एक महिला खनन निरीक्षक और होमगार्ड्स पर हमला हुआ था। माफिया ने उनके साथ मारपीट की थी। इन घटनाओं से पता चलता है कि रेत माफिया सिर्फ अवैध खनन नहीं कर रहा है उन्हें न पुलिस न किसी कार्रवाई का खौफ है।
BJP सरकार के संरक्षण में रेत माफिया बेखौफ चंबल नदी को लूट रहे हैं! सवाल यह है—क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या हमेशा की तरह BJP के नेता और उनके परिजन कानून से बच निकलेंगे?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News