युवक की चाकू मारकर हत्या ! स्कूल परिसर में मिला शव, फैली सनसनी
Friday, May 02, 2025-04:21 PM (IST)

राजनांदगांव (देवेंद्र गोरेल) : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अछोली गांव में शनिवार सुबह एक युवक की लहूलुहान हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय भीम नेताम के रूप में हुई है, जो एक पैर से दिव्यांग था और गांव में स्थित एक किराना दुकान में काम करता था। भीम नेताम का शव गांव के शासकीय स्कूल परिसर में मिला है जहां बीती रात एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन रातभर किसी ने भी स्कूल परिसर में पड़े शव की ओर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह जब गांव के एक व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चाकू से गोदने के कई निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।
मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को स्कूल परिसर में लाकर फेंका गया। स्कूल परिसर में संघर्ष या खून के छींटों जैसे कोई भी निशान नहीं मिले हैं, जो इस आशंका को बल देते हैं। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जो साक्ष्यों की गहन जांच में जुटे हैं। गांव में इस वारदात के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। लोग हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। गांव के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि 15 दिन के भीतर हत्या का दूसरा मामला है 15 दिन पूर्व ही करवारी में हत्या हुई थी जिसके आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं उसके बाद अब अछोली में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। हालांकि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस को इस हत्या के आरोपियों से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं।