सिंगरौली में प्लांट में दबा मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका

Friday, May 02, 2025-02:37 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के खैरही गांव में स्थित निजी पावर प्लांट में एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक अली अहमद उम्र 30 वर्ष ख़ैरही गांव का ही रहने वाला था.उसका शव रेत में दबा हुआ मिला है. जिले के खैरही गांव में स्थित बंधौरा प्लांट में फ्लाई ऐश डाइक निर्माण के दौरान मजदूर की मौत के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.

PunjabKesariमृतक के परिजनों के मुताबिक अली प्लांट में काम करता था नाइट ड्यूटी करने घर से 9 बजे गया था. शुक्रवार को सुबह अली के रेत में दबे होने की सूचना घर वालों को मिली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने कंपनी पर भी सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है।

PunjabKesariग्रामीणों का मानना है कि मौत के बाद अली का शव छुपाने के लिए उसके ऊपर रेत डाल दी गई।पुलिस भी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News