सिंगरौली में परिवहन विभाग पर रात के अंधेरे में अवैध वसूली का आरोप
Friday, May 02, 2025-10:10 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में परिवहन चेक पोस्ट बंद करने का आदेश पिछले वर्ष एक जुलाई से लागू किया था.चेक पोस्ट पर अवैध वसूली सहित अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह आदेश लागू किया गया था. सिंगरौली जिले में चेक पोस्ट बंद होने के बाद भी वाहनों से अवैध वसूली के मामले नहीं रुक रहे हैं.यहां परिवहन विभाग के कर्मचारी नाइट ड्यूटी के दौरान भारी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हैं.
सिंगरौली में रात के अंधेरे में परिवहन विभाग के कर्मचारी वाहनों की चेकिंग और एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करते हैं.इसका एक वीडियो भी सामने आया है.वीडियो 22 अप्रैल का जयंत इलाके का बताया गया है.बोलेरो गाड़ी में RTO प्रभारी अधिकारी का बोर्ड लगा हुआ है.इसी गाड़ी से आए दो कमर्चारियों पर वाहन चालक ने वसूली का आरोप लगाया है.
चंद्रकेश शाह नाम के युवक का आरोप है कि मंगलवार रात लगभग साढ़े 10 बजे परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने फोन पे पर 2500 रुपए वसूल लिए.वाहन के वैध दस्तावेज परमिट दिखाने के बाद भी उसे रुपए देने पड़े.इसके लिए उन्होंने चंद्रकेश को निशा शाह नाम की महिला का फोन पे नंबर दिया था.इसी अकाउंट में उसने 2500 रुपए भेजे थे.सिंगरौली में चेक पोस्ट बंद होने के बाद भी परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वसूली नहीं रुकी है.कुछ माह पहले भी एक मामला सामने आया था.लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी अवैध वसूली रोकने में विफल साबित हो रहे हैं.
जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने का बहाना बनाया.हमने उन्हें मामले से अवगत कराने के बाद फिर संपर्क किया तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कहकर इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है।