पूर्व विधायक ने किसान कल्याण विभाग पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, EOW ने की जांच शुरू

Wednesday, Apr 23, 2025-01:45 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह सलूजा ने जिले के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने संबंधी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में सलूजा ने गुना कलेक्टर, मुख्यमंत्री और ईओडब्ल्यू ग्वालियर से शिकायत की है। ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरु कर दी है और 15 दिनों के भीतर गुना कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा है। इस सिलसिले में गुना अपर कलेक्टर ने सलूजा को प्रमाण अथवा दस्तावेज देने के लिए 23 अप्रैल का समय दिया था। हालांकि अपनी निजी व्यस्तताओं के चलते सलूजा एक दिन पहले यानी 22 अप्रैल को ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए और करीब 165 पन्नों का पुलिंदा अपर कलेक्टर को सौंपा है।

PunjabKesari

सलूजा ने आरोप लगाया है कि कृषि विभाग ने विभाग से संबंधी खरीदी और ठेके देने जैसे कामों में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। सलूजा ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कृषि विभाग से जानकारी मांगी तो विभाग के कार्यालय में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आग लगा दी गई है। जिसमें कई रिकॉर्ड और उपकरण तक जलकर नष्ट हो गए हैं। पूर्व विधायक का आरोप है कि आगजनी की घटना सामान्य नहीं थी, बल्कि प्लानिंग के साथ आग लगाई गई है, ताकि उनके काले कारनामे सामने न सकें। हालांकि सलूजा ने दावा किया कि जिन 12 बिंदुओं पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, उससे संबंधित प्रमाण उनके पास पहले से ही थे, जिन्हें वे मंगलवार को अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को सौंप रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News