नरवाई जलाने पर 7 किसानों पर FIR, जांच के बाद कार्रवाई

Wednesday, Apr 09, 2025-12:41 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आने वाले अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में नरवाई जलाने के मामले में 7 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। किसानों ने 3 अप्रैल को नरवाई में आग लगाई थी और 50 एकड़ में खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल जल गई थी। किसानों का कहना था कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है, लेकिन राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम की जांच में पाया गया कि जानबूझकर आग लगाई गई थी।

नरवाई जलाने पर 21 मार्च से छिंदवाड़ा में प्रतिबंध लगा हुआ है, जिन किसानों पर मामला दर्ज किया गया है। उसमें ,मोतीलाल, ओमप्रकाश, अजय ,नारायण, दीनदयाल ,श्याम सिंह शामिल हैं। सभी किसान अमरवाड़ा के रहने वाले हैं।

इस घटना के बाद राजस्व विभाग और हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा बनाया था। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News