सीवर सफाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, श्रम विभाग ने दिए जांच के आदेश
Friday, Apr 11, 2025-11:41 AM (IST)

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों को करंट लग गया और उनकी मौत हो गई है, इस पूरी घटना में ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है। मामले में जिला प्रशासन और श्रम विभाग ने जांच के लिए आदेश दिए हैं। इस घटना के बाद से ठेकेदार का मोबाइल बंद है।
आपको बता दें कि शुभनगर में दो मजदूर सीवर लाइन की सफाई कर रहे थे इस दौरान उनको करंट लग गया। सीवर लाइन में करंट कैसे फैला इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मृतकों की पहचान जितेंद्र यादव उम्र 50 साल और दीपक पटेल उम्र 24 के रूप में हुई है।
इस मामले में श्रम पदाधिकारी ज्योति पांडे ने जांच कराने की बात कही है और उनके अनुसार निरीक्षक को मौके पर भेजकर पता लगाया जाएगा कि यह करंट कहां से आया और सुरक्षा उपकरण मजदूरों को दिए गए थे या नहीं दिए गए थे, यह भी पता लगाया जा रहा है।