खंडवा में कुएं की सफाई के दौरान 8 लोगों की मौत पर CM मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख देने का ऐलान

Thursday, Apr 03, 2025-10:17 PM (IST)

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में  कुएं की सफाई के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News