जब एसडीएम बने टीचर, बच्चों को दिए सफलता के दिए टिप्स
Thursday, Apr 03, 2025-02:18 PM (IST)

बैतूल। (विनोद पातरिया): स्कूल चले हम अभियान" पूरे प्रदेश में संचालित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और सरकारी स्कूल में नामांकन को बढ़ावा देना है। अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी बच्चों से मिलने पहुंचे। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शासकीय मॉडल विद्यालय शाहपुर में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी डॉ.अभिजित सिंह के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षकगण से भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत संवाद किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। विद्यार्थियों से संवाद किया गया एवं प्रेरणादायी उद्बोधन से निरंतर आगे बढ़ने एवं सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने बच्चों से पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे एसडीएम ने कहा कि आप अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन करें और मेहनत करके ऊंचाइयों को छुए।
एसडीएम ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा और उच्च अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार यादव द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया गया।