बच्चों के बैग का सिरहाना बनाकर क्लास में आराम फरमा रहे मास्टर जी! तस्वीर हुई वायरल

Friday, Aug 01, 2025-11:57 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में स्कूल की क्लास में सोने वाले शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक का क्लास में सोने की फोटो वायरल होने के बाद की। शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

दरअसल शिक्षक अरविंद सिंह प्राथमिक शिक्षक कांटी का क्लास में बच्चों के बैग/बस्ते पर सिर रखकर सो रहे थे जिनका किसी ने वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया है। वहीं उक्त मामले में स्कूल के बच्चों का कहना है कि सर जी अक्सर क्लास में सोते रहते हैं।

जहां अब वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने तीन सदस्यीय टीम का गठन करते हुए जांच कराई जहां अब जांच रिपोर्ट आते ही शिक्षक पर कार्यवाही हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News