'दुर्गा बन, तू काली बन, कभी न बुर्के वाली बन' बुरहानपुर में युवती की हत्या पर बोले बागेश्वर महाराज

Monday, Aug 04, 2025-05:16 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हिंदू बेटी की निर्मम हत्या पर बागेश्वर महाराज का बयान सामने आया है। बागेश्वर सरकार ने कहा कि देश में बहुत जिहाद चल रहे। थूक, लैंड, लव जिहाद और प्रायोजित तरीके से इस प्रकार से कुछ कुंठित, संकुचित मानसिकता के लोग हिंदू बहन-बेटियों को अपने प्रेम के झांसे में फंसाकर, जब उनके मंसूबे मक़सद पूर्ण नहीं होते, तो उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं।

PunjabKesari

हिंदू बहन-बेटियों, इस बात को समझ नहीं रही, इसलिए तो हम दिन-रात प्रयत्न कर रहे कि हिंदुओं जागो, अभी नहीं तो कभी नहीं। हिंदुओं, अब नहीं जागोगे तो कब जागोगे तो आज यह बुरहानपुर में हुआ, एक दिन ऐसा आएगा कि घर-घर में न होने लगे तो कहना। जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदी भाई-भाई..।

PunjabKesari

बता दें कि बुरहानपुर जिले के ग्राम नावरा में लव जिहाद की आग ने फिर एक हिंदू बेटी की जिंदगी लील ली। लव जिहादी मानसिकता वाले युवक रईस ने निर्ममता की सारी हदें पार करते हुए गला रेतकर एक मासूम जान ले ली। बताया जा रहा है कि युवक लड़की पर इस्लाम कबूल कर शादी का दबाव बना रहा था। लड़की ने मना किया तो युवक ने उसकी हत्या कर दी। 

PunjabKesari

घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। आक्रोशित हिंदू संगठनों ने शनिवार सुबह 11:00 से मार्केट बंद करवा दिया है। वहीं मृतका की बहन ने आरोपी रईस को फांसी देने एवं घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। हिंदू संगठनों की तो उनका कहना है कि हिंदू बेटियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। ऐसे लव जिहादी को फांसी एवं उनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News