तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े मजदूर को कुचला, मौके पर मौत

Monday, Apr 07, 2025-07:12 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश के शहडोल अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित बकही में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे खड़े मजदूर युवक को कुचल दिया, हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ओरियंट पेपर मील काम के लिए आए ठेका मजदूर का काम नहीं लगने पर मजदूर युवक घर जा रहा था। तभी वह सड़क के किनारे पान के ठेले पर गुटखा खाने के लिए रुका। इतने में पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने मजदूर युवक को कुचल दिया। मजदूर की मौत से नाराज लोग भारी संख्या में सड़क पर जमा हो गए और नेशनल हाइवे 43 में जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरु किया।

मौके पर अनूपपुर जिले की चचाई व शहडोल जिले की अमलाई पुलिस मौजूद है। एक्सीडेंट करने वाले आर्टिगा कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कार चालक को हिरासत में लेने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क से जाम खोला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News