तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत दो युवक घायल

Wednesday, Apr 09, 2025-12:04 PM (IST)

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में माखन नगर क्षेत्र में काली माता मंदिर के पास मंगलवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में कार में सवार राकेश की मौत हो गई है। राकेश मानागांव का रहने वाला था दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

घायलों को माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया है घायलों के नाम बिट्टू और एक अन्य युवक घायल है जो मृतक के रिश्तेदार हैं।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि तीनों युवक मंगलवार की देर रात को मानागांव से आंचलखेड़ा जा रहे थे। काली माता पेट्रोल पंप के पास कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News