सिंगरौली में अनियंत्रित होकर पलट गया पिकअप वाहन, एक दर्जन लोग घायल
Monday, Apr 21, 2025-02:50 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के छतकर्म गांव में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें कुल 30 लोग सवार थे। ये सभी लोग करकोसा गांव से धनहरा बारात में गए थे.घायलों को जिले के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।
हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई है.सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है.
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे हुआ है। बारातियों को लेकर पिकअप वाहन वापस आ रहा था छतकर्म गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ।