सिंगरौली में घर में सो रहे दंपति पर जानलेवा हमला, जान बचाकर पहुंचे थाने
Saturday, Apr 26, 2025-12:25 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार - शनिवार की देर रात लगभग 10 से 12 की संख्या में आए लोगों ने घर में सो रहे दंपत्ति पर चाकू और लाठी डंडे से हमला कर दिया.घटना जियावन थाना क्षेत्र के अंकौरी गांव की है. रात में ही घायल दंपत्ति किसी तरह जान बचाकर वहां से थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की.उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में इलाज के लिए ले जाया गया.
पीड़ित की जुबानी -
पीड़ित सूरज रजक उम्र 35 वर्ष के मुताबिक" वह रात लगभग 1:00 बजे घर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था.तभी अचानक कुछ लोग दरवाजा पीटने लगे.जब दरवाजा नहीं खोला तो धक्का मारकर दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गए.हम बाहर भागने की कोशिश किए तो उन्होंने चाकू और लाठी डंडे से हमला कर दिया.इसके बाद बीच बचाव के लिए पत्नी आगे आई तो उस पर भी हमला कर दिया.पुलिस के आने में देरी हुई तो हम किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचे. "
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सूरजकुमार रजक का उसकी भाभी से घटना के कुछ समय पहले ही मामूली विवाद हुआ था.मारपीट से पीड़ित सुरुजकमार रजक और उसकी पत्नी नीलम रजक को सिर और हाथ में चोटें आई हैं. घायल दंपत्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में जारी है.शिकायत के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।