उज्जैन में महिला ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हंसिया से काट दी उंगलियां
Saturday, Apr 12, 2025-03:20 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पुराने विवाद को लेकर एक महिला ने युवक पर हंसिया से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है यह घटना शुक्रवार की है। लेकिन घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है।
बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते हंसिया से महिला ने युवक पर हमला किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला और युवक के बीच हाथापाई भी हो रही है। इस दौरान लोगों की भीड़ भी लग गई थी, पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।