पत्नी का आधार कार्ड लगाकर हिंदू महिला के साथ होटल में रुका मुस्लिम युवक, पुलिस ने पकड़ा
Saturday, Dec 13, 2025-12:40 PM (IST)
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महाकाल थाना क्षेत्र के गधा पुलिया स्थित हकीमी होटल में शुक्रवार रात युवक ने अपनी पत्नी रियाना मंसूरी का आधार कार्ड दिखाकर होटल में कमरा लिया। हालाँकि, होटल संचालक अली अजगर को इस दस्तावेज में संदिग्धता नजर आई और उन्होंने तुरंत हिंदू जागरण मंच को सूचित किया।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आरोप है कि आगर निवासी शाकिर हुसैन ने युवती की असली पहचान छुपाने के लिए यह धोखाधड़ी की।
पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और युवक के खिलाफ धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवती पहले से विवाहिता हैं और उनके परिजनों को सूचित कर उन्हें जल्द ही सुपुर्द किया जाएगा।
पुलिस ने कहा कि मामले की तथ्यात्मक जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

