छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई महिला, हुई दर्दनाक मौत

Saturday, Dec 07, 2024-11:18 PM (IST)

बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई, महिला के साथ 6 महीने का बच्चा भी था जो ट्रेन से टकराने से बच गया, तत्काल ट्रेन चालक ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, नर्मदापुरम जीआरपी पुलिस बुधनी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां महिला के शव के पास स्वस्थ्य हालत में 6 माह का बच्चा मिला। जीआरपी तत्काल महिला के शव और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गई। 

जिसके बाद बच्चे का अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बच्चे को एनआरसी में भर्ती किया है। जीआरपी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। एएसआई जीआरपी चौधरी, पीडब्ल्यूआई नीलम और एएसआई रामकृष्ण गौर घटनास्थल पर मृत महिला के साथ नवजात को देखकर हैरान हो गए थे, अभी महिला की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News