गुना में भीषण सड़क हादसा: डांस प्रोग्राम से लौट रही कार पेड़ से टकराई, डांसर समेत 2 की मौत
Sunday, Dec 21, 2025-05:11 PM (IST)
गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। ग्राम भुलाए के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक और एक महिला डांसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
डांस प्रोग्राम से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, उकावद खुर्द निवासी लाल सिंह लोधा अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित पारिवारिक डसटोन कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम भुलाए गए थे। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए बाहर से महिला डांसर्स को भी बुलाया गया था। देर रात करीब 2 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग कार से वापस लौट रहे थे। मानवता दिखाते हुए लाल सिंह और उनके साथियों ने कार्यक्रम में आई दोनों डांसर्स को भी सुरक्षित छोड़ने के लिए अपने साथ कार में बैठा लिया।
तीखे मोड़ पर बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार
कार में दो डांसर्स सहित कुल 9 लोग सवार थे। भुलाए गांव से कुछ ही दूरी पर एक तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक नियंत्रण नहीं रख सका और कार सड़क किनारे खड़े एक विशाल पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।
मौके पर मची चीख-पुकार, दो की मौत
हादसे में एक युवक और एक महिला डांसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। धरनावदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे
पुलिस ने रविवार दोपहर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

