घर लौटने की बजाय घूमने निकले, रास्ते में छिन गई जिंदगी, उमरिया हादसे में तीन की मौत
Wednesday, Dec 17, 2025-11:22 AM (IST)
उमरिया। जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ताला मार्ग पर खैरा मोड़ के पास रात करीब 1 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार पांचों युवक आपस में दोस्त थे और दावत खाने के बाद घर लौटने के बजाय ताला घूमने निकल पड़े। इसी दौरान तेज रफ्तार कार खैरा मोड़ के पास अचानक बेकाबू हो गई और सड़क से करीब 30 मीटर नीचे पलटती हुई जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में रेहान अंसारी (17) पिता वकील अंसारी, निवासी कैंप उमरिया, सलमान खान (23) पिता रहमान, निवासी नौरोजाबाद और इमरान (18) पिता इंतिहान, निवासी बड़ेरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, फैज और शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी युवक वाहन मैकेनिक का काम सीख रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना तेज रफ्तार, वाहन की तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से हुई।
इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

