पति की मौत के गम में महिला हेड कांस्टेबल ने खत्म कर ली जिंदगी, पति के गुजरने के बाद मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
Thursday, Dec 04, 2025-03:05 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका प्रिया यादव कुछ समय पहले अपने पति अमित कुमार की मौत के बाद डिप्रेशन में रहती थी। पति की मृत्यु के बाद प्रिया को अनुकम्पा नियुक्ति के तहत पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर रखा गया था और वह डीआरपी लाइन में सेवाएं दे रही थी।
बुधवार रात प्रिया यादव ने अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी के अनुसार, अभी आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।

