MP में पिकनिक पर निकले बच्चे, पुल पर हुआ खौफनाक हादसा: स्कूल बस नदी में गिरी
Sunday, Dec 14, 2025-08:34 PM (IST)
विदिशा। जिले के नटेरन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। सांची पिकनिक पर जा रही एक स्कूल बस सगड़ नदी के पुल से नीचे गिर गई, जिसमें 28 स्कूली छात्र घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
कैसे हुआ हादसा?
ग्राम जोहद के पास स्थित संकरे पुल पर सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 12 फीट नीचे नदी में जा गिरी। जिस स्थान पर बस गिरी, वहां नदी में पानी नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बस में थे 45 बच्चे
हायर सेकेंडरी स्कूल बहादुरपुर की यह बस सुबह 8 बजे सांची के लिए रवाना हुई थी। बस में 45 छात्र, 3 शिक्षक और एक प्यून मौजूद थे। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ।
बच्चों की चीख-पुकार, मौके पर पहुंचा प्रशासन
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और नटेरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
अस्पताल में भर्ती, कुछ छात्र रेफर
घायल बच्चों में से कई को गंजबासौदा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रों को जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया गया है। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शिक्षक का बयान
बस में मौजूद शिक्षक अशोक ठाकुर ने बताया कि पुलिस के साथ दोबारा बस की जांच की गई ताकि कोई बच्चा अंदर न छूट जाए। सभी छात्र सुरक्षित हैं।

