Holidays in December: दिसंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां! देखिए पूरी लिस्ट, जानिए कब कब बंद रहेंगे स्कूल
Friday, Dec 05, 2025-12:20 PM (IST)
भोपाल। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही छात्रों में छुट्टियों का रोमांच बढ़ जाता है। इस महीने में जहां क्रिसमस का निर्धारित अवकाश रहता है, वहीं सबसे ज़्यादा इंतजार होता है शीतकालीन छुट्टियों का। मध्य प्रदेश के शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर दिसंबर 2025 की संभावित छुट्टियों का अनुमान लगा लिया गया है।
दिसंबर 2025 में संभावित छुट्टियां — पूरी डिटेल
शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation)
मध्य प्रदेश में सर्दियों की छुट्टियां हर साल लगभग 10–12 दिनों की होती हैं। इस बार संभावित रूप से स्कूल 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। कुछ जिलों में यह अवकाश जनवरी के पहले सप्ताह तक भी बढ़ सकता है। यह आदेश प्रदेशभर के सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूलों में लागू होता है।
10वीं-12वीं के लिए स्कूल रहेंगे खुले
दिसंबर में बोर्ड परीक्षा की तैयारी का अहम समय होता है। बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूल में होने वाली परीक्षाएं 15 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 के बीच चलेंगी। जिन छात्रों की परीक्षाएं होंगी, उनके लिए स्कूल निर्धारित तिथियों पर खुले रहेंगे, ताकि तैयारी और परीक्षा दोनों सुचारू रूप से चल सकें।
क्रिसमस डे — अनिवार्य अवकाश
25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन सभी स्कूलों में निश्चित सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह तारीख हर साल फिक्स होती है।
सर्दियों की छुट्टियां क्यों होती हैं जरूरी?
कड़ाके की ठंड को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर राज्य सरकार हर साल ये अवकाश घोषित करती है। यह समय बच्चों के लिए आराम, त्योहारों की खुशियां और नए साल की तैयारियों का होता है।
दिसंबर 2025 में एमपी के स्कूलों में—
23 से 31 दिसंबर तक संभावित विंटर वेकेशन
25 दिसंबर को क्रिसमस की अनिवार्य छुट्टी
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल खुले
यह महीना छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए त्योहारों और छुट्टियों से भरा होगा।

